Khagaria: जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
Aug 17, 2023, 17:36 PM IST
खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोरायडीह गांव में आधा दर्जन अपराधियों ने खगड़िया आ रहे युवक बिट्टू कुमार को मोटरसाइकिल रोककर सिर में गोली मारकर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक का बयान दर्ज किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोरायडीह गांव निवासी छत्री सिंह संजय सिंह आदि से 6 वर्ष से अधिक समय से जमीन विवाद चल रहा है और इस संबंध में थाने व वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन भी दिया गया है. आज खगड़िया आने के क्रम में सोरायडीह रेलवे ढाला के पास 6 हथियारबंद अपराधी पहले से घात लगाये बैठे थे. पहले बिट्टू सिंह के साथ हाथापाई और मारपीट की गई, फिर उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया गया.