BPSC Candidates Protest: `BPSC अध्यक्ष का हो नार्को टेस्ट...`, बोले Khan Sir
Khan Sir On BPSC 70th Exam: पटना के गर्दनीबाग में जारी छात्रों के प्रदर्शन में खान सर भी शामिल हुए. खान सर ने कहा कि- 'पूरे मामले में प्रशासन को अच्छे तरीके से जांच करानी चाहिए'. इसके साथ ही खान सर ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि 'परीक्षा में धांधली हुई है. इसे छिपाने के लिए नॉर्मलाइजेशन का सहारा लिया गया'. बता दें कि खान सर ने आयोग के अध्यक्ष मनु भाई परमार को भ्रष्ट बताते हुए नार्को टेस्ट की मांग की, ताकि यह साबित हो सके कि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है. देखें वीडियो.