BPSC Candidates Protest Update: `जरूरत पड़ी तो किडनी बेच देंगे...`, अभ्यर्थियों के बीच जाकर बोले Khan Sir
Khan Sir On BPSC Candidates Protest: 13 दिसंबर से अब तक बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर हैं. उनकी मांग है कि परीक्षा दोबारा लिया जाए और इस लिए गए एग्जाम को रद्द् किया जाए. छात्रों की मांग को विपक्ष का संपूर्ण समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने अभ्यर्थियों के साथ है. इसको लेकर आज वह अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि- 'जरूरत पड़ी तो किडनी भी बेच देंगे'. इसके अलावा खान सर ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.