खेसारी ने राजपूत समाज से की इमोशनल अपील, पूछा- क्या हमेशा ऐसे ही गलत का साथ देंगे?
Nov 30, 2022, 21:56 PM IST
खेसारी लाल यादव आमतौर पर विवादों से दूर रहने की कोशिश करते हैं. लेकिन जब उनकी बेटी को निशाना बनाया गया तो वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके. विवाद तब शुरू हुआ जब खेसारी लाल यादव के करीबी ने एक लड़के को लाइव थप्पड़ मार दिया. इसी बवाल के बाद पूरा राजपूत समाज खेसारी लाल के खिलाफ हो गया. लेकिन इस बदले की भावना में खेसारी की बेटी कृति का नाम घसीटा गया. खेसारी लाल यादव की बेटी कृति की फोटो और नाम पर तरह-तरह के अश्लील गाने बनाए जा रहे हैं जिसको लेकर खेसारी इंस्टाग्राम लाइव आकर अपनी बात रखी. खेसारी लाल यादव ने कहा 'मैं एक अभिनेता के रूप में नहीं, एक पिता के रूप में बोलना चाहता हूं. क्या आपके घर में बेटी-बहन नहीं है? टारगेट करना है तो मेरे काम को फॉलो करो लेकिन परिवार को घसीटना सही नहीं है. किसी की बेटी के फोटो और नाम पर अश्लील गाना बनाना सही नहीं है. नाराज अभिनेता ने कहा कि उन्होंने भोजपुरी को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम किया है. लेकिन जब बात परिवार और बेटी की हो तो मैं चुप नहीं रहूंगा. खेसारी ने साफ शब्दों में अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'मैं जाति की बात नहीं करता. लेकिन फिर भी मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है.