Khesari Lal Yadav New Song: खेसारी लाल और यामिनी सिंह ने अपने `तेल` गाने पर बनाया रील, वीडियो हुआ वायरल
Dec 20, 2022, 23:33 PM IST
Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सिनेमा के चर्चित स्टार गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल के गाने काफी समय से रिलीज नहीं हो रहे थे लेकिन उन्होंने अपने फैन्स से वादा किया था कि अब वह जल्द से जल्द लोगों के लिए गाने लेकर आएंगे. यह नया गाना अब धमाल मचा रहा है. देखें वीडियो