Khesari Lal Yadav ने जहां नए साल की दी शुभकामनाएं, वहीं `मुर्गिया` पर भड़के भोजपुरी एक्टर
Jan 01, 2023, 17:44 PM IST
नए साल पर खेसारी लाल यादव फेसबुक पर लाइव आए. भोजपुरी सुपरस्टार ने जहां अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दीं, वहीं उन्होंने अपने नफरत करने वालों को एक संदेश भी दिया. कहा, 'गाने को सिर्फ इसलिए निशाना मत बनाओ कि इसे खेसारी ने गाया है. जानिए सुपरस्टार ने और क्या कहा, देखें वीडियो.