Khunti News: स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को भूल गया प्रशासन, उपेक्षा कर सम्मान नहीं मिलने से दुखी
Aug 17, 2023, 17:45 PM IST
Khunti News: गांधी जी के साथ साबरमती आश्रम में रहकर कदम से कदम मिलाकर स्वतंत्रता आंदोलन में चलनेवाले खूँटी जिले के स्वतंत्रता सेनानी सिंगराज सिंह मानकी के परिवार को सम्मान नही मिलने से दुखी हैं. इनके परिवार को स्वतंत्रता दिवस पर भी बुलाया नहीं जाता. एक तरफ पूरा देश ऐसे वीर पुरुषों के नाम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम कर रही है, लेकिन खूँटी जिला प्रशासन को इसकी फिक्र है और न ही स्थानीय नेताओं को. जिन्होंने देश की आजादी के लिए घर द्वार सभी को छोड़कर जिलों और राज्यों को लांघ गुजरात जाकर अंग्रेजी हुकूमत को अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्र कराने में योगदान दिया था. लेकिन इनके परिवार को किसी भी कार्यक्रम में पूछा नहीं जाता है, इसका इन्हें मलाल है.