PLFI के पांच सदस्य गिरफ्तार, एरिया कमांडर रादुंग बोदरा उर्फ लंबू बाल-बाल बचा
Mon, 07 Aug 2023-6:36 pm,
Khunti News: एसपी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांच लोगों में से बोयार सिंह पूर्ति पर तीन और गोपाल बोदोंदियार पर एक मामला पहले से दर्ज है. एसपी ने बताया कि राडुंग बोदरा उर्फ लंबू अपने सक्रिय सदस्यों के साथ मुरहू थाना क्षेत्र में विकास कार्यों और साप्ताहिक हाट बाजार लगाने वाले व्यापारियों से लेवी का पैसा वसूलने आया था. प्राप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अभियान रमेश कुमार के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. माना के जंगल में छापेमारी दल द्वारा तलाशी अभियान के दौरान पीएलएफआई के पांच सदस्यों बोयार सिंह पूर्ति, सामू मुंडा, गोपाल बोदोंदियार, कानू हेम्ब्रोम और मिखाइल हापदगड़ा को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया.