आठ घंटे की उड़ान के दौरान `छोटे बच्चे` ने किया सब यात्रियों का जीना दुर्भर
Nov 26, 2022, 19:33 PM IST
Viral Video : बच्चों के साथ यात्रा करना कितना परेशानी भरा हो सकता है और खासकर यदि वे हवाई जहाज़ पर सवार हों. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो भी कुछ इसी तरह का नजारा पेश कर रही है. इसमें एक शैतान बच्चे ने सबको अपनी हरकतों से परेशान कर दिया. वैस गलती बच्चें की कम ही नजर आ रही है क्योंकि वायरल वीडियो का ये सफर 8 घंटे का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर इस पर कमेंट किए हैं.