Pawan Singh के गाने ‘लहंगा लहक जाई’ पर Kili Paul और Neema Paul ने डांस मूव्स से लगाया भोजपुरी तड़का
Jan 29, 2023, 17:33 PM IST
Kili Paul Dance on Bhojpuri Song: तंजानिया के किली पॉल सोशल मीडिया स्टार हैं. किली पॉल ने बॉलीवुड गानों पर कई रील बनाईं है जो वायरल भी खूब हुईं थी. इसी को एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब उन्होंने भोजपुरी गानों पर लिप सिंकिंग शुरू कर दी है. इसी कड़ी में काइली ने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ एक भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है.