Kili Paul और Neema Paul ने पावर स्टार Pawan Singh के भोजपुरी गाने को किया रीक्रिएट, एक्टिंग वीडियो वायरल
Oct 16, 2023, 16:11 PM IST
Viral Video: किली पॉल और नीमा पॉल तंजानिया के प्रसिद्ध इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं. वे अक्सर बॉलीवुड गानों और भोजपुरी गानों पर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं. इस बार किली पॉल और नीमा पॉल ने पावर स्टार पवन सिंह के भोजपुरी गाने को रीक्रिएट किया है, उनकी एक्टिंग का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो देखें