Valentine Day के बाद Kili Paul का `Tere Naam` के `Radhe` जैसा हुआ हाल, सलमान खान के इस गाने पर भावुक हुए सोशल मीडिया स्टार
Feb 15, 2023, 17:33 PM IST
Kili Paul Viral Video: तंजानिया की रहने वाली किली पॉल सोशल मीडिया स्टार हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। किली पॉल राधे की बहुत बड़ी फैन हैं. किली पॉल ने सलमान खान के इस गाने पर वीडियो बनाते हुए कैप्शन में लिखा है ये गाना बहुत साड़ी यादें संजोए बैठा है. किली पॉल के फैन ने अब इस वीडियो को वायरल कर दिया है. वीडियो देखें