Kili Paul ने Arijit Singh` के गाने `लेकर प्रभु का नाम` पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
Nov 05, 2023, 17:21 PM IST
अपने धमाकेदार और नए कंटेंट वाले वीडियो से दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन करने वाली किलि पॉल का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. किलि पॉल इन दिनों बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ फिल्मों से जुड़े सुपरहिट गाने और डायलॉग गाकर दर्शकों को हर दिन कुछ न कुछ नया सरप्राइज देते रहते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि वह अरिजीत सिंह के गाने 'लेकर प्रभु का नाम...' पर जोरदार डांस कर रहे हैं. वीडियो में उनके साथ उनकी बहन भी मौजूद हैं. लोगों उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.