Killi Paul ने इंस्टाग्राम पर `जय छठी मैया` लिखकर शेयर किया वीडियो, जीत लिया बिहार का दिल!
Nov 22, 2023, 21:16 PM IST
Killi Paul Instagram Video: किली पॉल एक तंजानियाई कंटेंट क्रिएटर हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने लिप-सिंकिंग वीडियो शेयर करते हैं जो इंटरनेट पर धमाल मचा देते हैं. उनके इस नए वीडियो ने ऑनलाइन तहलका मचा दिया है. उन्होंने छठ पर्व से जुड़े एक गाने पर वीडियो शेयर किया है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने का सिर्फ यही कारण नहीं है. इस गाने के जरिए किली पॉल ने भारत की संस्कृति और त्योहारों के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है. देखें वायरल वीडियो