Saanp Ka Video: घर में घुस रहा था किंग कोबरा, युवक ने खिलौने जैसा किया सलूक!
Sep 20, 2023, 21:09 PM IST
Saanp Ka Video: भारत-नेपाल सीमा के अंतर्गत वाल्मिकीनगर के बिसाहा गांव में करीब 12 फीट लंबा किंग कोबरा एक घर में घुस रहा था. बताया जा रहा है कि युवक ने दौड़कर दुनिया के सबसे जहरीले किंग कोबरा सांप को पकड़ लिया. वायरल तस्वीर में साफ दिख रहा है कि युवक और युवती ने जहरीले किंग कोबरा का फन पकड़ रखा है. इतना ही नहीं महिला राजा के दांत तोड़ती हुई भी नजर आ रही है. आपको बता दें कि वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जंगल से आमतौर पर जहरीले सांप आसपास के इलाकों में घूमते हुए आते हैं. इसी क्रम में बिसाहा गांव में किंग कोबरा एक घर में घुसने ही वाला था कि ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. चीखने की आवाज सुनकर कृष्ण मोहन नाम का एक स्थानीय व्यक्ति अपनी मां के साथ दौड़ा और तुरंत सांप की गर्दन पकड़ ली. इसके बाद पास खड़ी एक महिला सांप का दांत तोड़ने की कोशिश करने लगी. सांप पकड़ने वाले युवक ने बताया कि वह सांप पकड़ने की तकनीक जानता है. वह जानता है कि किंग कोबरा को कैसे पकड़ना है, उसे यह हुनर अपनी मां से मिला है जो खुद एक जानकर हैं.