Bihar Teacher: ट्रेनिंग से गायब शिक्षकों पर KK Pathak का एक्शन, एक सप्ताह का कटेगा वेतन
शुभम राज Tue, 26 Mar 2024-12:39 pm,
KK Pathak Action On Bihar Teacher: बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से एक सूचना जारी किया था. सूचना के मुताबिक पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक पढ़ाने वाले करीब 20 हजार शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक ट्रेनिंग के उपस्थित रहने को कहा गया था. यह ट्रेनिंग राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के सेंटर पर कराई जा रही है. लेकिन, इस ट्रेनिंग में कई शिक्षक गायब नजर आए. जिसके बाद विभाग की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग से गायब रहने वाले शिक्षकों का एक सप्ताह का वेतन काट लिया जाएगा. जाहिर सी बात है कि इस एक्शन के पिछे भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को बताया जा रहा है. देखें वीडियो.