KK Pathak ने किया औचक विद्यालय निरक्षण, क्लास रूम में मिला भूसा और पुआल
Sat, 23 Sep 2023-7:21 pm,
Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक (KK Pathak) औचक विद्यालय निरक्षण पर निकल पड़े. जब वह स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि क्लास रूम में भूसा और पुआल रखा हुआ है. यह देखते ही के के पाठक गुस्सा हो गए. फिर के के पाठक ने क्या कुछ किया. देखिए इस वीडियो में.