KK Pathak Action: फूल एक्शन में केके पाठक, एक का नहीं, इतने लोगों का रोक दिया वेतन
KK Pathak Action: बिहार के नवादा में शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक एक्शन मोड में दिखे. यहां उन्होंने ने आज जिले के शिक्षा पदाधिकारी का वेतन रोक दिया. इसके अलावा नवादा और वारसलीगंज के बीइओ का भी वेतन रोकने का आदेश दिया है. साथ ही साथ चार स्कूलों के प्रधानाध्यापक का भी वेतन बंद कराया है. देखें वीडियो.