Paris Olympics: जानिए विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने की पूरी कहानी, संसद में हंगामा
सौरभ झा Wed, 07 Aug 2024-8:55 pm,
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, जो पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार थीं, ओवरवेट होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. विनेश का वजन 50 किलो भारवर्ग से अधिक पाया गया, जिससे उन्हें फाइनल मुकाबले में खेलने से रोक दिया गया. यह पहली बार नहीं है जब विनेश को ओवरवेट की समस्या का सामना करना पड़ा है. 2016 में भी वे वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट से इसी कारण बाहर हुई थीं. खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने उन्हें हर संभव मदद दी थी, लेकिन वजन नियंत्रित न कर पाना कोच और सपोर्ट स्टाफ की जिम्मेदारी होती है. संसद में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ, विपक्षी सांसदों ने सरकार से उच्च स्तर पर इस मामले को उठाने की मांग की है.