राजीव हरिओम भाटिया से कैसे बने बॉलीवुड के अक्षय कुमार
Sep 09, 2022, 10:30 AM IST
साल 1967 में 9 सितंबर को पंजाब के अमृतसर में जन्में अक्षय कुमार का जन्म हुआ था. हालांकि उनकी परवरिश अमृतसर में नहीं बल्कि दिल्ली में हुई थी.अक्षय कुमार के पिता का नाम हरिओम भाटिया था, जो कि एक मिलिट्री में ऑफिसर थे. अक्षय के घर वालों ने उनका नाम राजीव हरिओम भाटिया रखा था है, लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल कर अक्षय कुमार रख लिया.