जानिए किन-किन मामलों में Manish Kashyap हैं नामजद, यूट्यूबर ने रखी अपनी बात
Mar 14, 2023, 21:11 PM IST
Manish Kashyap FIR: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के ऊपर कई मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. मनीष कश्यप ने अपने जुड़े विवादों को लेकर ज़ी मीडिया से साक्षत्कार के दौरान अपनी बात राखी है और बताया है की कैसे उनपर एकतरफा करवाई हो रही है। आपको बता दें की Manish Kashyap को लेकर हाल ही में बिहार पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया है.