सैम कुरेन बने `प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट`, जानिए सभी 8 सीजन में जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम
Nov 13, 2022, 18:22 PM IST
Player of the Tournament, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की. बेन स्टोक्स' ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. पाकिस्तान टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने एक ओवर शेष रहते 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज सैम कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. सैम कुरेन ने फाइनल में चार ओवर के अपने कोटे में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. यहां जानिए उन पिछले खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 वर्ल्ड कप के पिछले सात सीजन में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे हैं.