आर्थिक तंगी से गोल्ड मेडल तक, जानिए बिहार की बेटी अंशु की संघर्ष कहानी
सौरभ झा Tue, 06 Aug 2024-9:11 pm,
पटना की रहने वाली अंशु, 16 वर्षीय मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं. उन्होंने फिलीपींस में आयोजित 17वें अर्निश विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. इस चैंपियनशिप में 48 देशों ने हिस्सा लिया था, और अंशु ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर यह सफलता हासिल की." "अंशु अब तक दो दर्जन से अधिक मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में 8 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. 2019 में कोलकाता में और 2020 में जापान में कराटे में स्वर्ण पदक जीते थे. 2023 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी अंशु ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. 2024 में नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गटका चैंपियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.""अंशु का सफर आसान नहीं था. आर्थिक तंगी उनके सपनों को पूरा करने में एक बड़ी बाधा बनी. उनके पिता ने डीएम से लेकर बिहार सरकार के कई मंत्रियों, सांसदों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई. अंततः, राजभवन से जांच होने के बाद, टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली." देखें वीडियो