Navratri2022 : जानिए Skandmata की कथा और पूजा विधि
Fri, 30 Sep 2022-7:11 am,
Skandmata Puja Vidhi: नवरात्र का पांचवां दिन देवी दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता को समर्पित होता है. यह असल में माता पार्वती का ही एक नाम है, जो उन्हें भगवान कार्तिकेय को पुत्र रूप में प्राप्त करने के बाद मिला है. कार्तिकेय भगवान के जन्म का नाम स्कंद है, इसलिए देवी पार्वती स्कंदमाता कहलाती हैं. उनका यह स्वरूप एक ऐसे राक्षस के वध के लिए होता है, जो अपने एक विशेष वरदान के जरिए अमर हो जाना चाहता था. इसका नाम तारकासुर था !