28 महीने में बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन, जानें कितना हुआ खर्च
May 25, 2023, 11:22 AM IST
New Parliament House: नए संसद भवन का निर्मान कार्य खत्म हो चुका है. दिसंबर 2020 को भवन का शिलान्यास किया गया था. जिसके बाद 28 महीने में यह भवन बनकर तैयार हो गया. नए संसद भवन में कुल 3 गेट है. नई बिल्डिंग का डिजाइन ट्राएंगुलर है. बिल्डिंग 4 मंजिला है. इसमें भूकंप का असर नहीं होगा. पुराने भवन से 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है नया भवन.