जानिए Amit Shah के सवाल पर मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने क्या बोला
Feb 14, 2023, 22:33 PM IST
अमित शाह से फोन पर बातचीत होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा. जो दूसरे गवर्नर बिहार आ रहे हैं उस सिलसिले में बातचीत हुई. एक पुराना परंपरा है केंद्र सरकार राज्य सरकार से बातचीत करती है और कहती है तो वही हमको वह बताए थे. जो भी केंद्र सरकार चाहती है वह आए ठीक है.