जानिए क्या है पहली Film बनाने वाले Dadasaheb Phalke का Raja Ravi Varma से कनेक्शन
Apr 30, 2022, 07:55 AM IST
दादा साहब फाल्के की आज जयन्ती है, उन्हें पहली फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है. कहते हैं कि पहली फिल्म बनाने में उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. लेकिन इन कठिनाइयों को झेलने की ताकत उन्हें मिली थी राजा रवि वर्मा से जो उसी जमाने के प्रख्यात चित्रकार थे.