Navratri 2022 : जानिए क्या है माता कात्यायनी की दिव्य कथा
Oct 01, 2022, 09:55 AM IST
Mata Katyayani Story: शारदीय नवरात्र के छठवें दिन देवी कात्यायनी की पूजा का विधान है. कात्यायनी माता दुर्गा देवी के नौ रूपों में छठे स्वरूप के रूप में पूज्य हैं. माता ने यह रूप अपने भक्त ऋषि कात्यायन के लिए धारण किया था. देवी भागवत पुराण में ऐसी कथा मिलती है कि, ऋषि कात्यायन मां आदिशक्ति के परम भक्त थे. इनकी इच्छा थी कि देवी उनकी पुत्री के रूप में उनके घर पधारें. इसके लिए ऋषि कात्यायन ने वर्षों कठोर तपस्या की !