दस ऐसे देश जहां सबसे ज्यादा की जाता हैं आत्महत्या
Sep 11, 2022, 09:17 AM IST
साल 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक दस ऐसे देश हैं जहां सबसे ज्यादा आत्महत्या किया जाता है. 2019 की रिपोर्ट मुताबिक इन देशों में 1 लाख पर आत्महत्या होता है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर लेसोथो को रखा गया है. यहां सुसाइड रेट 72.4 है. दूसरे नंबर पर गुयाना है. जहां आत्महत्या दर 40.3 है. तीसरे नंबर पर इस्वातिनी है. 29.4. दक्षिण कोरिया को इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा गया है. यहां सुसाइड रेट 28.6 है.