जानिए कौन हैं `जन सुराज` की मुहिम में शामिल हुए बिहार के वे 6 रिटायर IAS अधिकारी
May 03, 2023, 09:37 AM IST
पटना में पाटलिपुत्र पार्क स्थित जनसुराज मुख्यालय में जन सुराज अभियान में 6 पूर्व आईएएस शामिल हुए. 1)अजय कुमार द्विवेदी (पश्चिम चंपारण) सेवानिवृत्त विशेष सचिव कैबिनेट बिहार सरकार 2) अरविंद कुमार सिंह (भोजपुर) सेवानिवृत्त सचिव , पूर्व जिलाधिकारी कैमूर एवं पुर्णिया 3) ललन यादव ( मुंगेर) सेवानिवृत्त आयुक्त पूर्णिया, डीएम नवादा, कटिहार 4) तुलसी हाजरा, (पूर्वी चंपारण) सेवानिवृत्त प्रशासक बेतिया राज, बिहार सरकार 5) सुरेश शर्मा (गोपालगंज) सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार 6) गोपाल नारायण सिंह, (औरंगाबाद) सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार जन सुराज अभियान से जुड़े. इस दौरान जन सुराज अभियान से जुड़ने वाले सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा की जो लोग चुनकर जाते हैं वह फिर जनता का काम नहीं करते. हम लोग आगे व्यवस्था परिवर्तन का काम करेंगे. मकसद यही है कि जिन जिन ग्रामीण क्षेत्रों में काम नहीं हुआ है जनसुराज से जोड़कर हम उन क्षेत्रों में जाएंगे और प्रयास करेंगे.