जानिए कौन है बलविंदर जटाना जिसे सिद्धू मूसेवाला ने अपने विवादित गाने में बनाया चेहरा
Jun 24, 2022, 12:11 PM IST
सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर पर सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज. इसमें मूसेवाला ने बलविंदर सिंह जटाणा का जिक्र किया है. रोपड़ निवासी बलविंदर जटाणा। बलविंदर जटाणा बब्बर खालसा से जुड़े थे. बब्बर खालसा ने जटाणा को पंजाब के मालवा इलाके का बनाया था लेफ्टिनेंट जनरल.