जानें कौन है म्यूजिक इंडस्ट्री की यह खूबसूरत अभिनेत्री
Sep 28, 2022, 18:01 PM IST
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में 52 गज का दामन, काटन दे काचे, एक सुथरी तू टॉप जैसे लोकप्रिय गानों से चर्चा में आईं प्रांजल दहिया की वीडियोज को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिलते हैं. उनका गाना 52 गज का दामन को 45 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुछ ही दिनों में ही किसी के गाने को इतने ज्यादा व्यूज मिलना साबित करता है कि प्रांजल दहिया की लोकप्रियता हरियाणा के साथ-साथ दूसरे राज्यों में कितनी है.