कोलकाता: ममता की रैली में शॉटगन ने बीजेपी पर की आरोपों की बारिश
Jan 19, 2019, 16:00 PM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कोलकाता में संयुक्त विपक्ष की रैली का आयोजन किया. इस रैली में 20 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान हुआ. कोलकाता रैली में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री राफेल की डीटेल्स क्यों छिपा रहे हैं?. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के सदमें से जनता उबर भी नहीं पाई थी उसी बीच GST ला दिया। बिना सोचे बिना समझे रातोंरात तुगलकी फरमान जारी कर देती है यह सरकार. अटल जी के जमाने में लोकशाही थी और आज के समय में तानाशाही है.