भागलपुर में एक बार फिर से कोसी नदी ने बरपाया कहर, अपने हाथों से अपना घर तोड़ रहे लोग
Jul 30, 2022, 17:12 PM IST
बिहार के भागलपुर में एक बार फिर से कोसी नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अब नवगछिया के खरीक प्रखंड अंतर्गत मैरचा गांव में भीषण कटाव हो रहा है. यहां 2 दर्जन से अधिक मकान कोसी में समा चुके हैं. अब आलम यह है कि जिस बच्चों के लिए मां बाप ने कर्ज लेकर घर बनाया था. आज वह बच्चा भी घर तोड़ने को विवश है ताकि ईंट बचा सके. छोटे-छोटे बच्चें भूख से बिलख रहे हैं. लेकिन इनके हालातों की फिक्र किसी को भी नहीं है.