Bihar Flood: लोगों के सपने, जमीन और आशियाना निगलती जा रही कोसी नदी, त्राहिमाम कर रहे ग्रामीण
Koshi River Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में कोसी नदी ने रौद्र रूप अपना लिया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानों अपने साथ सब कुछ बहा ले जाएगी. सौं-सौं करती तेज धाराएं और कोसी के विकराल रूप के सामने किसी की नहीं चल रही है. जिले के खरीक प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहकुण्ड गांव में कोसी ने तांडव मचाया हुआ है. जब लगातार घर और जमीन कटकर कोसी में समाने लगे तो अब यहां की महिलाएं हर दिन कोसी किनारे बैठकर गीत गाकर उनसे आरजू विनती कर रही हैं. महिलाएं कोसी नदी को शांत हो जाने का आग्रह कर रही हैं. इसके साथ ही महिलाओं ने गीत के माध्यम से ज़ी मीडिया के कैमरे पर अपना दर्द बयां किया है. देखें वीडियो.