Siddharth Kiara Reception Party : सिद्धार्थ कियारा के रिसेप्शन पर गोल्डन साड़ी में पहुंची `कृति सेनन`
Feb 13, 2023, 12:44 PM IST
Siddharth Kiara Reception Party : इंडियन एक्ट्रेस कृति सेनन भी सिद्धार्थ कियारा की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत करने पहुंची. इस दौरान कृति सेनन गोल्डन साड़ी पहने नजर आई. कृति की मौजदूगी ने सभी फोटोग्राफर का ध्यान अचानक खींच लिया. कृति की कातिल स्माइल के अपने अलग की जलवे हैं. कृति का ड्रेस देख हर कोई उनकी खूबसूरती को देखता रहा.