कुमार विश्वास ने PM मोदी और योगी के लिए कही ऐसी बात, दर्शक हंस-हंस कर हुए लोटपोट
Dec 02, 2022, 23:47 PM IST
कवि कुमार विश्वास ने शुक्रवार की शाम अपने गीतों के माध्यम से हर मन की प्रेम कहानी को व्यक्त किया. वहीं हाल की राजनीति शमीकरण पर स्पर्श करना नहीं भूले. गुजरात चुनाव से लेकर मोदी-शाह की जोड़ी पर भी तंज कसा.