Kumbh Rashifal today: आज का कुंभ राशिफल 19 नवंबर, व्यर्थ की आलोचनाएं दुःखी करेंगी
Nov 18, 2022, 23:11 PM IST
Kumbh Rashifal, Aquarius, 19 November: आज मार्गशीष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज आलस्य व व्यर्थ के प्रमाद को छोड़कर गम्भीरता से अपने काम पर लग जाएंगे. किसी नई पुस्तक को आप पूरे ध्यान और मनोयोग से पढ़ेंगे. व्यर्थ की आलोचनाएं आपको दुःखी व निराश करेंगी. आज क्या करें- शनिवार के दिन अपने आसपास लगे पीपल के वृक्ष या तुलसी के पौधे की रक्षा करें. पीपल के आसपास सफाई करें. आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन आप समय की बर्बादी ना करें. अपना अमूल्य समय काम की चीजों में लगाएं. उपाय- शनिवार के दिन आप लक्ष्मीनारायण मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं.