Kumbh Rashifal today: आज का कुंभ राशिफल 23 नवंबर, संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होगा
Nov 23, 2022, 00:00 AM IST
Kumbh Rashifal, Aquarius, 23 November: घर में नया मेहमान आ सकता है. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. अपनी प्रतिभा सभी के सामने लायेंगे.
क्या करें-अपनों का साथ दें. किंतु अपना भी ध्यान रखें. क्या नहीं करें- दूसरों के मामले में ज्यादा नहीं पड़े. उपाय-सभी से प्रेम भाव रखें.