Kurhani By-election 2022: कुढ़नी उपचुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को, मतगणना से पहले प्रत्याशी बेचैन
Dec 07, 2022, 20:00 PM IST
Kurhani by-election 2022: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना गुरुवार, 8 दिसंबर को होनी है. सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी. हालांकि इससे पहले राजनीतिक पार्टियां न सिर्फ अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं, बल्कि एक-दूसरे पर तंज भी कस रही हैं. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बिहार में आने वाले चुनाव के लिए कई संदेश और संकेत देंगे, ऐसे में पूरे प्रदेश की निगाहें कुढ़नी सीट के चुनाव नतीजों पर टिकी हैं. चुनाव के नतीजे गुरुवार दोपहर 2 बजे तक आने की उम्मीद है.