VIP कल्चर से दूर श्रम संसाधन मंत्री Surendra Ram का दिखा सरल अंदाज, हाफ पैंट पहन काट रहे चारा
Sep 28, 2023, 20:55 PM IST
आमतौर पर जब आप किसी मंत्री का नाम सुनते हैं तो सबसे पहली बात जो आपके दिमाग में आती है वह है मंत्री के शान शौकत वाली जीवनशैली और मंत्रियों की रुतबे वाली जिंदगी. लेकिन राज्य में एक मंत्री ऐसे भी हैं जिनके बारे में जानकर आपको लगेगा कि वह मंत्री नहीं बल्कि कोई मजदूर हैं. तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि पीली शर्ट, हाफ पैंट पहनकर जानवरों को चारा काट रहा और चारा खिला रहा यह शख्स बिहार सरकार का श्रम संसाधन मंत्री है. लेकिन यह सच है कि गरखा से पहली बार विधानसभा से विधायक बने और महागठबंधन सरकार में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम को देखने के बाद आप जरूर कहेंगे कि सामाजिक न्याय का मतलब एक मजदूर के बेटे को श्रम मंत्री बनाना है. मंत्री सुरेंद्र राम की जीवनशैली को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपना काम बिना किसी बनावटीपन, बिना किसी दिखावे के सिर्फ अपने मन से कर रहे हैं. साथ ही मंत्री सुरेंद्र राम खुद भी कहते हैं कि मजदूर का बेटा मजदूरों का मंत्री है. मंच पर उनके भाषण को लोग भले ही मजाक मान रहे हों, लेकिन तस्वीरें हकीकत बयां कर रही हैं, जिसे देखकर लोगों को मानना होगा कि सामाजिक न्याय से ही गरीबों और मजदूरों को सम्मान मिल सकता है.