Silkyara Tunnel से बचाए गए श्रमिक सुबोध कुमार वर्मा ने बताई संघर्ष की कहानी, कहा-`24 घंटे परेशानी में रहे`
Nov 29, 2023, 20:48 PM IST
सिलक्यारा सुरंग से बचाए गए मजदूर सुबोध कुमार वर्मा ने 12 नवंबर को उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की आपबीती सुनाई. सुबोध कुमार वर्मा ने कहा कि पहले 24 घंटे कठिन थे लेकिन उसके बाद हमें पाइप के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया. मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और अच्छी सेहत में हूं.' आपको बता दें कि 17 दिन बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी कर्मचारी स्वस्थ हैं और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. मजदूर सुबोध कुमार वर्मा ने सभी 41 लोगों को बचाने के प्रयासों के लिए केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.