Ladki Ka Dance: कैटरीना के गाने पर लड़की ने किया कातिलाना डांस, हर अदा पर फिदा हुए नेटीजन
Oct 30, 2023, 23:16 PM IST
College Girl Bold Dance: डांस का क्रेज किसमे नहीं होता. चाहे वह युवा हो, बुजुर्ग हो या बच्चा हो. जिसे भी मौका मिलता है वह नाचने लगता है. सोशल मीडिया पर कभी प्रोफेशनल डांसर्स के वीडियो देखने को मिलते हैं तो कभी स्कूल या कॉलेज में स्टूडेंट्स द्वारा किया गया डांस वायरल हो जाता है. हाल ही में डांस से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक कॉलेज गर्ल से जुड़ा है, जो एक परफॉर्मेंस में धमाकेदार डांस कर रही है. देखें वीडियो