Lakhimpur Accident: लाचार मां को बिलखता देख रो पड़ीं डिविजनल कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब
Sep 28, 2022, 23:44 PM IST
Lakhimpur Kheri Bus-Truck Collision: लखीमपुर सड़क हादसे में घायलों को देखने लखीमपुर पहुंची लखनऊ कमिश्ननर रोशन जैकब अस्पताल में भर्ती एक बच्चे को देख रो पड़ी. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि बच्चे का हर हाल में उचित इलाज किया जाए. बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 7 लोगों की मौत हो गई और 25 अस्पताल में भर्ती हैं; 14 घायलों को लखनऊ रेफर किया गया.