Lakhisarai Murder Case में आया नया मोड़, हुई एक और मौत, SP ने की पुष्टि
Nov 21, 2023, 11:50 AM IST
लखीसराय अंधाधुंध फायरिंग मामले में एक और मौत हो गई है. पीएमसीएच पटना में इलाजरत दुर्गा झा की मौत हो गई है. एसपी पंकज कुमार ने मौत की पुष्टि की है. खास बात में एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. एसपी ने बताया कि अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक लायनर की भूमिका में था जिसने दुर्गा एवं उसके परिवार का लोकेशन आशीष को दे रहा था और दूसरा जिसने हथियार मुहैया कराया था. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने पंद्रह पेज का एक डायरी बरामद किया है जिसमें सिरफिरे आशिक आशीष ने पूरी घटना का जिक्र किया है एसपी ने बताया कि यह पूरी घटना वेबफाई और प्रतिशोध में किया गया है.