Lakhisarai News: लगातार बारिश के कारण बह गयी किऊल और लखीसराय को जोड़ने वाली अस्थायी पुलिया, आवागमन पूरी तरह से ठप
Jul 06, 2023, 14:52 PM IST
Lakhisarai News: बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां लगातार बारिश के कारण किऊल और लखीसराय को जोड़ने वाला अस्थायी पुलिया बह गई है. जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण किऊल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण जिला मुख्यालय और चानन प्रखंड मुख्यालय के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला अस्थायी पुल बह गया है. इस पुल से प्रतिदिन सदर प्रखंड के किऊल, वृन्दावन, खगौर समेत चानन प्रखंड के कई इलाकों के लोग शहर आते-जाते हैं. पुल बह जाने से एक लाख की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित होती दिख रही है.