Bar Bala Dance Video : भोजपुरी गाने पर कमर के साथ तमंचा लहराती दिखी बार बाला, देखें क्या हुआ बवाल
Nov 30, 2022, 10:22 AM IST
Bar Bala Dance Video : सोशल मीडिया पर तमंचे पे डिस्को का करने का एक वीडियो तेजी से वायरल रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि हाथों में हथियार लेकर कमर थिरक रही. वीडियो मे देख सकते है कि भोजपुरी के अश्लील गानो पर ठुमका लगा रही लड़की के साथ एक नहीं कई यूवक भी मौजूद है.