Ram Mandir Ayodhya: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे LK Advani और Murali Manohar Joshi, जानें वजह
Ram Mandir Ayodhya: भाजपा के ये दोनों पुराने दिग्गज अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे. दोनों नेताओं की बढ़ती उम्र के चलते उनसे कार्यक्रम में न आने का अनुरोध किया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि दोनों बुजुर्ग हैं और उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे कार्यक्रम में न आने का अनुरोध किया गया है. आडवाणी अभी 96 साल के हैं तो जोशी जनवरी में 90 साल के होने वाले हैं. दोनों नेताओं ने इस अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारी 15 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है और उसके बाद 16 जनवरी से पूजा शुरू हो जाएगी, जो 22 जनवरी तक चलेगी. देखें वीडियो.