Bihar के लाल Mukesh का Indian Cricket Team में चयन
Oct 04, 2022, 11:33 AM IST
Gopalganj: बिहार के ईशान किशन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले एक और युवा ने अपनी जगह बनााई है. बिहार के गोपालगंज जिला के एक छोटे से गांव काकड़कुंड के रहने वाले और ऑटो ड्राइवर (दिवंगत) के बेटे मुकेश कुमार का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है. मुकेश कुमार क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज के रूप में खेलेंगे. इससे पहले मुकेश का चयन भारत ए के लिए हुआ था, जिसमें उनके धाकड़ प्रदर्शन के कारण उन पर चयनकर्ताओं की नजर पड़ी...देखिए पूरी ख़बर !