Bhagalpur के लाल Satyam को मिली America की ओर से Scholarship
Dec 04, 2022, 08:11 AM IST
भागलपुर के सत्यम मिश्रा ने एक साल में दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है. जहां पिछले वर्ष सत्यम मिश्रा को ग्लोबल टीचर्स प्राइस से नवाजा गया था. वहीं अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फुलब्राइट स्कॉलरशिप 2022 मिला है. अमेरिका द्वारा यह स्कॉलरशिप विश्व भर में 40 लोगों को दिया जाता है. इस वर्ष चार में से एक बिहार के सत्यम मिश्रा को भी मिला है. इससे पहले यह स्कॉलरशिप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 2005 मिला था. सत्यम ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नक्शेकदम पर चलना चाहते है....देखिए पूरी ख़बर !